ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैक्सवेल ने मानसिक तौर पर हो रही कठिनाइयों के कारण यह बड़ा कदम उठाया है। तेजी से बदल रहे क्रिकेट के प्रारूपों और लगातार बढ़ रहे टूर्नामेंट और लीग की वजह से खिलाड़ियों को लगातार स्वास्थ से संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस तरह से क्रिकेटरों को पहले के मुताबिक अधिक संख्या में मैच खेलने पड़ रहे हैं, वो अब चिंता का विषय बनता जा रहा है।
यही कारण है कि मैक्सवेल से पहले कई और खिलाड़ियों ने भी मानसिक थकान और डिप्रेशन की वजह से क्रिकेट से ब्रेक ले लिया या क्रिकेट को बीच में ही छोड़ दिया। आईए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने क्रिकेट को मानसिक थकान की वजह से छोड़ दिया था।
मैक्सवेल अकेले नहीं ये पांच क्रिकेटर्स भी हो चुके हैं मानसिक बीमारी के शिकार