टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्हें सफेद गेंद के प्रारूप में भारतीय टीम की कमान सौंपी जाए या नहीं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में विराट की गैरमौजूदगी में रोहित को टीम की कमान सौंपी गई है। वह तीनों टी-20 में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। दरअसल, हाल में यह बहस भी चल रही थी कि भारत को अलग प्रारूपों में अलग कप्तान रखने के विचार को अपनाना चाहिए और रोहित को सीमित ओवर के प्रारूप में टीम की कमान देनी चाहिए। मुंबई के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने हालांकि इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वह परिस्थितियों की मांग के हिसाब से जरूरत पड़ने पर कप्तानी करने में खुश हैं।
धोनी के संन्यास के सवाल पर भड़के रोहित, टीम की कप्तानी पर कहा- देश के लिए खेलना अहम