ऋतुराज गायकवाड़ (113) और बाबा अपराजित (101) के शतकीय प्रहारों से इंडिया बी ने देवधर ट्रॉफी के पहले वनडे मुकाबले में इंडिया ए को 108 रन से रौंदकर धमाकेदार आगाज किया। इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 302 रन बनाए। अपने शुरुआती दो विकेट 63 रन पर गंवाने वाले इंडिया बी के लिए गायकवाड़ और अपराजित ने तीसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इस खतरनाक होती साझेदारी को भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 42वें ओवर में गायकवाड़ को एलबीडब्ल्यू आउट कर तोड़ा।
उन्होंने अपनी पारी में 122 गेंदों का सामना कर आठ चौक और चार छक्के जड़े। केदार जाधव (05) भी जल्दी पवेलियन पहुंच गए, जबकि 48वें ओवर में अपराजित रन आउट हुए। विजय शंकर (26) पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। जयदेव उनादकट और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में इंडिया ए की टीम रूश कलारिया (3/20) और मोहम्मद सिराज (2/30) के सामने 47.2 ओवर में 194 रन पर ढेर हो गई। इंडिया ए के कप्तान हनुमा विहारी ने 82 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। इशान किशन ने 26, अमनदीप खरे ने 25, अभिमन्यु ईश्वरन ने 20 रन का योगदान दिया। इंडिया ए का सामना अब शुक्त्रस्वार को दूसरे मैच में इंडिया सी से होगा।
देवधर ट्रॉफीः गायकवाड़-अपराजित का शानदार शतक, इंडिया बी ने इंडिया ए को 108 रनों से हराया