कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इस मामले में फंसाया गया है. बिहार के वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक चुनावी सभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव रिजल्ट (23 मई) के बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव जेल से छूटेगा. उन्होंने कहा कि 23 मई पीएम मोदी की एक्सपायरी डेट है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव बाद एक नए भारत का निर्माण होगा. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से कांग्रेस कैंडिडेट शाश्वत केदार के लिए वोट मांग रहे थे. यहां 12 मई को चुनाव है. शाश्वत केदार का यहां मुकाबला एनडीए की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है. बता दें कि शाश्वत केदार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पाण्डेय के पोते हैं. शाश्वत केदार के पिता मनोज पाण्डेय बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं.